रूद्रपुर, (18 दिसम्बर 2024)- उत्तराखण्ड अर्बन सेक्टर डबलपमेंट एजेन्सी द्वारा एडीवी व यूरोपियन इन्वेस्टमेन्ट बैंक के माध्यम से जनपद के किच्छा, रूद्रपुर, काशीपुर व सितारगंज शहर में 2046 की अपेक्षित जनसंख्या को आधार मानते हुए सुचारू पेयजल आपूर्ति हेतु योजनाडीपीआर बनायी गयी है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला कार्यालय सभागार में बैठक लेते हुए कार्यदायी संस्था यूयूएसडीए के प्रबन्धको को निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में सुचारू पेयजल उपलब्ध कराना मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता है। इसलिए चारो शहरो की पेयजल योजना कार्यो को समबद्ध तरीके से किया जाये।
प्रोजेक्ट मैनेजर यूयूएसडीए कुलदीप सिंह ने बताया कि चारो शहरो में 2046 की अपेक्षित जनसंख्या को आधार मानते हुए चार शहरों में जनता को सुचारू पेयजल उपलब्ध हेतु योजना बनायी गयी है। उन्होने बताया कि किच्छा नगर पालिका क्षेत्र में 401.89 करोड़ की लागत से 29 नलकूप नये व 5 ओवर हेड टैंक बनाये जायेगे व 317 किमी पाईप लाईन बिछायी जायेगी। इसी तरह नगर निगम क्षेत्र रूद्रपुर में 528 करोड़ की लागत से 25 नलकूप व 5 ओवर हेड टैंक बनाये जायेगें तथा 542 किमी पाईप लाईन बिछायी जायेगी। नगर निगम क्षेत्र काशीपुर में 477 करोड़ की लागत से 25 नलकूप व 10 ओवर हेड टैंक बनाये जायेगें तथा 458 किमी पाईप लाईन बिछायी जायेगी तथा नगर पालिका क्षेत्र सितारगंज में 119.88 करोड़ की लागत से 6 नलकूप व 4 ओवर हेड टैंक बनाये जायेगें तथा 133.77 किमी पाईप लाईन बिछायी जायेगी। उन्होने बताया कि किच्छा शहर पेयजल योजना कार्य सर्वे पूर्ण कर टेंडर लगा दिये गये है। कार्य शीघ्र प्रारम्भ कर दिया जायेगा। अन्य तीनों शहरो की डीपीआर शासन को प्रेषित कर दी गयी है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पहले ओवर हेड टैंको का निर्माण किया जाये, उसके उपरांत पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जाये। पाईप लाईन बिछाने हेतु नगर निकाय व सड़क महकमो से पूर्व स्वीकृति ले ले तथा पाईप लाईन बिछाते ही शीघ्र सड़क की मरम्मत भी करना सुनिश्चित करेगें ताकि जनता को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि नगर निकायो व जल संस्थान के अभियंताओ से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य किये जाये। उन्होने कहा कि जहां पर भी किसी विभाग की स्वीकृति अथवा सहयोग की आवश्यकता होगी तो पूर्ण सहयोग किया जायेगा ताकि कार्यो में किसी प्रकार की बाधा न आये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, ओसी गौरव पाण्डेय, पीडी हिमांशु जोशी, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, अधिशासी अभियंता जल निगम सुनिल जोशी, काशीपुर शिवंम द्विवेदी, पीएन चौधरी, लोनिवि ओपी सिंह, सहायक अभियंता एलएम पाण्डे, चेतन चौहान, अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली, गुरमीत सिंह, यूयूएसडीए के अंकित आर्या, अवधेश दीक्षित, अंजू सेमवाल, वीमू सुनिल कुमार, संतोषी नेगी, गौतम बहुगुणा आदि मौजूद थे।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया