जसपुर । ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित जसपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद हेतु आधा दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश की । चुनाव पर्यवेक्षक ने रायशुमारी की।
बृहस्पतिवार को भाजपा के निकाय चुनाव पर्यवेक्षक हेमंत द्विवेदी जसपुर पहुंचे । भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया और कार्यकर्ताओं का आवाह्न किया कि आपसी मतभेद बुलाकर एकजुट होकर कार्य करें, ताकि संगठन और मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि आने वाले नगर पालिका परिषद के चुनाव में चेयरमैन के पद पर भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताना है और सभी वार्डों में सभासद भी भारतीय जनता पार्टी के जिताने हैं। उन्होंने कहा कि चेयरमैन पद पर पार्टी जिस कार्यकर्ताको भी टिकट दे । सारे कार्यकर्ता एकजुट होकर उसी को तन-मन से चुनाव लड़ाएं । उन्होंने कहा कि दावेदारों के नाम पार्टी हाई कमान को भेजे जाएंगे । पार्टी उनके संबंध में स्थानीय भाजपा नेताओं व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से गहन मनन मंथन करके सोच समझ कर कर्मठ व जिताऊ कार्यकर्ता को ही टिकट देगी, ताकि पार्टी को भारी बहुमत से जीत हासिल हो सके । अन्य वक्ताओं ने भी चुनाव प्रभारी की बात का समर्थन किया। चेयरमैन पद के लिए पार्टी के आधा दर्जन कार्यकर्ताओं ने चुनाव पर्यवेक्षक के सामने अपनी दावेदारी पेश की। पर्यवेक्षक में पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारियों से रायशुमारी की । इस मौके पर रामनगर विधायक दीवान सिंह विष्ट, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीपाल राणा व खड़क सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, भाजपा जिला मंत्री डॉ सुदेश कुमार गुंजन सुखीजा, भाजपा जिला मंत्री डॉ सुदेश चौहान, भाजपा नगर अध्यक्ष राजकुमार चौहान, सुरेंद्र सिंह चौहान , कमल चौहान, शीतल जोशी, अभिषेक चौहान, विजेंद्र गहलोत, मास्टर भूदेव सिंह चौहान, उमा बिश्नोई, बीना नगर, अनीता पवार , बलराम तोमर ज्योति कश्यप, मोहिनी शर्मा, शीला कश्यप, मनोज चौहान, दि मौजूद रहे ।
चेयरमैन पद के लिए दावेदारी पेश करने वाले भाजपा कार्यकर्ता
जसपुर । चेयरमैन पद के लिए जिन आधा दर्जन कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश की , उनमें पूर्व पालिका अध्यक्ष मुमताज बेगम के पुत्र हाजी राशिद, जुम्मा ठेकेदार, अशोक खन्ना, चौधरी ब्रजवीर सिंह, विशाल कश्यप व महेश प्रजापति शामिल हैं।
जसपुर सीट हुई ओबीसी के लिए आरक्षित
जसपुर । जसपुर नगर पालिका परिषद का चेयरमैन पद ओबीसी के लिए आरक्षित हो गया । जिससे ओबीसी वर्ग के भाजपा के दावेदारों में खुशी की लहर है।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया