Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

रिश्ता टूटने की रंजिश में मारपीट का आरोप, अज्ञात समेत दो लोगों के खिलाफ केस

Spread the love

जसपुर में रिश्ता छूटने की रंजिश का आरोप लगाकर एक युवक ने लड़की पक्ष के अज्ञात समेत दो लोगों के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोहल्ला पट्टी चौहान निवासी मोनिश अली ने रिपोर्ट में कहा कि ग्राम टांडा तहसील धामपुर जिला बिजनौर, यूपी निवासी एक व्यक्ति की पुत्री के साथ उसका रिश्ता तय हुआ था। दोनों पक्षों में मतभेद होने के कारण रिश्ता टूट गया था। आरोप है कि रिश्ता टूटने के वजह से लड़की का मामा दिलशाद व उसका भाई मास्टर हामिद उससे रंजिश रखने लगे थे।
आरोप है कि 24 जनवरी को आरोपी दिलशाद और मास्टर हामिद निवासी भगवंतपुर व अज्ञात लोगों ने गुलजार रेडीमेड शॉप के सामने खड़ा देख उसके साथ अभद्रता करने लगे। मारपीट कर बाएं हाथ की अंगुली तोड़ दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।