Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

बाजपुर में ट्रांसपोर्टरों ने लगाया क्रशर संचालकों पर चोरी का आरबीएम लेने का आरोप

Spread the love

,

बाजपुर,। स्टोन क्रसर संचालकों पर चोरी का माल खरीदने का आरोप लगाते हुए खनन कार्य से जुड़े ट्रांसपोर्टरों ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा है। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को खनन से जुड़े ट्रांसपोर्टर एसडीएम कार्यालय में पहुंचे जहां पर इन लोगों ने एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा को एक शिकायती पत्र सौंपा इसमें इन लोगों ने आरोप लगाया कि गांव गोबरा, इटवा, जोगीपुरा आदि क्षेत्र में अवैध रूप से खनन सामग्री स्टॉक करके कोसी कांटा मार्ग से होकर चोरी का खनन स्टोन क्रसरों में सप्लाई हो रहा है जिस कारण रॉयल्टी वालों को नदी से खनन सामग्री उचित मूल्य पर नहीं मिल रही है। इससे लोकल ट्रांसपोर्ट बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। आरोप था कि स्टोन क्रसर संचालकों ने चोरी का माल खरीदने के लिए क्रसरों के पीछे से चोरी का रास्ता बनाया हुआ है जिससे यह चोरी का माल ले जा रहे हैं और सरकार को कराड़ों के राजस्व की हानि पहुंचा रहे हैं। ट्रांसपोर्टरों ने एसडीएम से तुरंत इसका संज्ञान लेने और कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। ज्ञापन देने वालों में मनप्रीत सिंह, जगराज सिंह, हरदीप सिंह, जसवीर सिंह, इरफान, शमी खान, गुरप्रीत, रंजन पांडे, कपिल कुमार, बंटी, सोनू सिंह, रामेश्वर, मुजफ्फर अली, देवा, महेश, गोपाल आदि ट्रांसपोर्टर आदि मौजूद रहे।