Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

रुद्रपुर:सीडीओ ने कृषक उत्पादक संगठनों की ली बैठक,दिये निर्देश

Spread the love

रूद्रपुर 28 फरवरी, 2025सभी कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) अपनी कार्ययोजना व विजनेश प्लान के अनुसार कार्य करें साथ ही माइक्रो विजनेश प्लान व कार्ययोजना के साथ बैठक में प्रतिभाग करंे, यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार विकास भवन सभागार में जनपद के कृषक उत्पादक संगठनों की बैठक लेते हुए दिये। उन्होने कहा कार्ययोजना की समीक्षा कर जो भी आगे की एफपीओ की कार्ययोजना प्रस्ताव है उन्हें जिला योजना, नावार्ड, सीएम आरकेवाई, सहकारिता, रीप आदि योजनाओं के स्वीकृति हेतु रखा जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने कृषक उत्पादक संगठनों के सक्रियता से व विजनेश प्लान के अनुसार कार्य न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य कृषि अधिकारी व डीडीएम नावार्ड को जनपद में गठित सभी एफपीओ को सक्रिय करने व प्रत्येक माह एफपीओ के साथ बैठक कराने के निर्देश भी दिये, साथ ही एफपीओके कार्ययोजना, विजनेश प्लान, वर्किगं प्लान,क्रेडिट प्लान, सीसी लिमिट, उत्पादन, गुणवत्ता आदि की समीक्षा की जाये। उन्होने सभी एफपीओ को अधिक से अधिक सदस्यों को संगठन में जोड़े तथा सभी सदस्यों के साथ विजनेश माईक्रोंप्लान साझा करने के निर्देश दिय उन्होने कृषक उत्पादन संगठनों को डेरी, पशु पालन, मिलेट्स पर भी कार्य कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कृषक उत्पादक संगठनों को जो भी विभागीय सहायता चाहिए दी जायेगी।
मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में 13 कृषक उत्पादक संगठन संचालित है। मुख्य विकास अधिकारी ने एफपीओ को सक्रिय कराने के निर्देश दिये। उन्होने डीडीओ, मुख्य कृषि अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी को तीज, त्योहारो, मेलों में एफपीओ के स्टाल लगवाने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी जसपुर सीएस चौहान, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 अभय सक्सेना, डीडीएम नावार्ड राजीव प्रियदर्शी, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिमवाल, लीड बैंक अधिकारी चिराग पटेल, एआर कोऑपरेटिव सुमन कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी, एफपीओ आदि मौजूद थे।