Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

एसएसपी ने जसपुर से चार दरोगाओ का किया स्थान्तरण

Spread the love

उधम सिंह नगर उत्तराखंड 22 जनवरी 2024

रुद्रपुर ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा जनपद उधमसिंहनगर के 30 अधिकारी/कर्मचारियों के किए गए स्थानांतरण। जिस में जसपुर कोतवाली से चार दरोगाओ को स्थानांतरण किया हे । जसपुर कोतवाली एसएसआई अनिल जोशी को थाना दिनेशपुर का इंचार्ज बनाया हे। जब कि धर्मपुर चौकी इंचार्ज जीडी भट्ट का गुलरगोज, सूट मिल चोकी इंचार्ज सुरेंद्र बिस्ट को सरकड़ा सितारगंज , नादही चौकी इंचार्ज धीरज लाल वर्मा थाना पुलभट्टा स्थानांतरण किया हे।