बाजपुर। वंचित वर्ग को अपमानित करने और संसद में खनन का मामला उठाकर बेरोजगारी को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए लोगों ने जुलूस निकाल व प्रदर्शन कर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला फूंका।
शनिवार को श्री गुरुद्वारा सिंह सभा प्रधान कुलविंदर सिंह किंदा की अगुवाई में क्षेत्रभर के एससी-एसटी समाज के लोग और खनन कारोबारी मंडी समिति परिसर में एकत्र हुए। जहां जुलूस की शक्ल में चीनी मिल रोड, मुख्य मार्ग से होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पहुंचे। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने चौक पर सांकेतिक धरना देकर पूर्व सीएम रावत के खिलाफ नारेबाजी की। उसके बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला फूंका। सामाजिक कार्यकर्ता अमरजीत सिंह बब्बर ने कहा कि वंचित वर्ग पर अमर्यादित टिप्पणी कर पूर्व सीएम ने समाज को अपमानित करने का कार्य किया है। जो क्षमा योग्य नहीं है। वहां सतनाम सिंह, रणजीत सिंह, मंगा सिंह, अजमेर मंड, सुरेंद्र, हरकेश सिंह केशी, सोनू मंड, जीता सिंह, प्रेम शर्मा आदि रहे। इधर, चौक पर सांकेतिक धरना देते समय हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। अधिकतर वाहन चकरपुर अंडरपास से होकर गुजरे। पुलिस ने बमुश्किल जाम खुलवाया।

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
जसपुर विधायक का ऐलान विधायक निधि से हटवाएंगे ट्रांसफार्मर, हाईटेंशन लाइन
धामी सरकार ने कई जगह स्कूलों के नाम बदले
उत्तराखंड में भी तेलंगाना की तर्ज पर आरक्षण मे उप वर्गीकरण किया जाय : डॉ. सिंघल