Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

भाजपा सरकार सिर्फ झूठे आश्वासन के वादों से किसानों को मूर्ख बनाना बंद करे: सपा

Spread the love

बाजपुर क्षेत्र की हजारों एकड़ भूमि पर खरीदने और बेचने पर लगी रोक को हटाने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को सोपा ज्ञापन

बाजपुर में आज मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव यूथ व जिला उधम सिंह नगर के प्रभारी अरविंद यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर बाजपुर क्षेत्र की लगभग 5838 एकड़ भूमि पर खरीदने और बेचने पर रोक लगे हुए अध्यादेश को हटाकर भूमि को मुक्त कराने हेतु ज्ञापन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सोपा, सपा नेता अरविंद यादव ने कहा बाजपुर के सभी छोटे वर्ग के लोगों को अपनी जमीन का मालिक आना हक मिल चुका था लेकिन कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के चलते हाई कोर्ट चले गए जिस कारण पूरी जमीन फिर से बंधक हुई पड़ी है, और छोटे किसानों को खाद व लघु ऋण लेने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने कहा कि सरकार ने 2022 में एक शासन देश लागू किया था जिससे छोटे किसानों को उनके मालिक आना हक मिल गया था, जिसको सरकार फिर लागू करें, ताकि छोटे किसानों को उनके मालिक आना हक मिल सके, वहीं उन्होंने कहा कि बाजपुर में पिछले लंबे समय से स्थाई अग्निशमन केंद्र की मांग चल रही है जिसको सरकार तत्काल प्रभाव से मंजूर करें, वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से लोगों को भारी आशा थी लेकिन सिर्फ आश्वासन का झुनझुना देकर मुख्यमंत्री ने बाजपुर की जनता के साथ फिर से छल किया है ,बाजपुर के किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं ,ज्ञापन देने वालों में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि छाबड़ा महिला सभा की जिला अध्यक्ष एडवोकेट जया ठाकुर प्रदेश सचिव सरदार अमरदीप सिंह सिद्धू, जिला उपाध्यक्ष निशा खान, प्रदेश अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड एडवोकेट अमित कुमार मौजूद रहे