Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

सीएम धामी ने जनजाति प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को वेतन भुगतान की संस्तुति

Spread the love

रूद्रपुर 15 जुलाई सूचना।

 जनपद उधमसिंहनगर के बाजपुर में जनजाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित 14 जनजाति प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को नियमित मासिक वेतन भुगतान के प्रकरण में सचिव, विद्यालयी शिक्षा की अध्यक्षता में गठित समिति ने  जिलाधिकारी को मासिक आधार पर शिक्षकों को वेतन भुगतान की संस्तुति की है। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  जी  ने पत्रावली को अनुमोदन प्रदान कर दिया है। 

गौरतलब है कि उक्त प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 18/12/2023 को पारित आदेशों के अनुपालन में सचिव विद्यालयी शिक्षा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया था। समिति ने विद्यार्थियों/अध्यापकों की उपस्थिति आदि एवं परफॉर्मेंस के आधार पर माह की 10 तारीख तक जनपद के संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक समाज कल्याण अधिकारी द्वारा किये गए सत्यापन/जिला समाज कल्याण अधिकारी की संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा मासिक आधार पर वेतन भुगतान करने की संस्तुति की है।