Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर:भारत जनहित सेवा संगठन ने भी मनाई जश्न ए आजादी की 78 वीं वर्षगांठ

Spread the love

जसपुर। नगर की सामाजिक संस्था भारत जनहित सेवा संगठन ने आजादी का 78 व स्वतंत्रता दिवस
एक स्कूल मे धूम धाम से मनाया। स्कूल के बच्चों व स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से संस्था अध्यक्ष सोनू कादरी के नेतृत्व में झंडा रोहण किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदानों को याद किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल,डॉक्टर एमपी सिंह, डॉक्टर यूनुस चौधरी, उपनिरीक्षक जसपुर कोतवाली राजेश पांडे जी, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी राशिद जी, नौशाद सम्राट, अनीस रूबी एडवोकेट, हाजी नाजिम, नेता सईद ,आबिद खान , प्रिंसिपल रूबी अंजुम , प्रिंसिपल सत्यपाल , वाइस प्रिंसिपल मोहम्मद वकील, भारत जनित सेवा संगठन अध्यक्ष सोनू कादरी, मोहम्मद सलीम, इस्लामुद्दीन, शान ए इलाही, फहीमुर्रहमान, हाजी नासिर, नाजिर, साकिब चौधरी, जहीर आलम, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद जावेद इरफान, शाहवली, मोहम्मद अरबाज, मुबीन अहमद, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद दानिश, फरमान अली, मोहम्मद नईम, आदि लोग मौजूद रहे,