तों वार्ड 4 मे 15 सालो से गजराज का जलवा हे क़ायम, 10 सालो से चल रहा हे अमज़द का सिक्का
जसपुर के वार्ड नंबर 11 मे सुधीर विश्नोई ने लगातार पाँचवी बार दमदार बड़े अंतर से जीत हासिल की है।सुधीर विश्नोई ने अपने प्रतिद्वंदी अनूप कुमार को 306 वोटों से पराजित कर इतिहास रचा है।पिछलें बीस वर्षो से वार्ड मे सुधीर विश्नोई का राज हे। इस परिवार ने पाँचवी बार जीत हांसिल की हे। चार स्वयं सुधीर तों एक बार उनकी पत्नी ने इस वार्ड का प्रतिनिधित्व किया है। वहीँ दूसरे नंबर पर वार्ड 4 में गजराज सिंह ने भी अपनी बादशाहत को चौथी बार कायम रखा है। इस वार्ड में बीते 15 वर्षों से लगातार सभाद बनते आ रहें हैँ।गजराज सिंह ने चौथी बार इस वार्ड मे जीत दर्ज की हे जबकि एक बार उनकी पत्नी सभासद बनकर प्रतिनिधित्वकर चुकी हैँ।वहीँ अमज़द अली भी तीसरी बार जीत दर्ज की हे। एक बार वह खुद तों दुसरी बार उनकी पत्नी मेहनाज़ ने वार्ड 12 मे अपनी जीत का परचम लेहराया हे।इस के अलावा दुसरी बार अपनी सीट बरकरार रखने वालों मे वार्ड 1से रूपा देवी वार्ड 6 से नीरज उर्फ़ रोबी पधान तों वार्ड 13 से शहज़ाद अली पिछली बार पत्नी,वार्ड… पिछली बार नफीस अहमद इस बार पत्नी ने जीत दर्ज की हे।

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित,इंटर में अनुष्का,हाईस्कूल में कमल और जतिन प्रदेश के टॉपर, सीएम धामी ने दीं बधाई
काशीपुर:गंदे काम का पुलिस ने किया भंडाफोड़
नशे को लेकर विधायक आदेश चौहान की प्रेस वार्ता,कहा उड़ता पंजाब होरहा है उधम सिंह नगर