Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

लगातार 20 सालों से वार्ड नंबर 11 मे हे सुधीर विश्नोई परिवार का राज

Spread the love

तों वार्ड 4 मे 15 सालो से गजराज का जलवा हे क़ायम, 10 सालो से चल रहा हे अमज़द का सिक्का

जसपुर के वार्ड नंबर 11 मे सुधीर विश्नोई ने लगातार पाँचवी बार दमदार बड़े अंतर से जीत हासिल की है।सुधीर विश्नोई ने अपने प्रतिद्वंदी अनूप कुमार को 306 वोटों से पराजित कर इतिहास रचा है।पिछलें बीस वर्षो से वार्ड मे सुधीर विश्नोई का राज हे। इस परिवार ने पाँचवी बार जीत हांसिल की हे। चार स्वयं सुधीर तों एक बार उनकी पत्नी ने इस वार्ड का प्रतिनिधित्व किया है। वहीँ दूसरे नंबर पर वार्ड 4 में गजराज सिंह ने भी अपनी बादशाहत को चौथी बार कायम रखा है। इस वार्ड में बीते 15 वर्षों से लगातार सभाद बनते आ रहें हैँ।गजराज सिंह ने चौथी बार इस वार्ड मे जीत दर्ज की हे जबकि एक बार उनकी पत्नी सभासद बनकर प्रतिनिधित्वकर चुकी हैँ।वहीँ अमज़द अली भी तीसरी बार जीत दर्ज की हे। एक बार वह खुद तों दुसरी बार उनकी पत्नी मेहनाज़ ने वार्ड 12 मे अपनी जीत का परचम लेहराया हे।इस के अलावा दुसरी बार अपनी सीट बरकरार रखने वालों मे वार्ड 1से रूपा देवी वार्ड 6 से नीरज उर्फ़ रोबी पधान तों वार्ड 13 से शहज़ाद अली पिछली बार पत्नी,वार्ड… पिछली बार नफीस अहमद इस बार पत्नी ने जीत दर्ज की हे।