Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर मे अमन कमेटी की हुई बैठक मे किया आह्वान..भाईचारे संग मनाये होली और ईद का त्यौहार

Spread the love

जसपुर। ईद एवं होली को लेकर की गई अमन कमेटी की बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने की अपील की गई।

शनिवार को कोतवाली परिसर में हुई बैठक में कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने कहा कि इस बार होली एवं रमजान का दूसरा जुमा एक ही दिन है। दोनों समुदाय के लोग त्योहारों को भाईचारे से मनाए। किसी भी तरह का वाद-विवाद होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने मुस्लिमों से जुमे की नमाज अपनी नजदीकी मस्जिद में ही अदा करने की अपील की। पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट ने रोजा इफ्तारी के समय बाइक चेकिंग न करने की मांग की। यहां नायब तहसीलदार बीसी आर्य, एसडीओ उर्जा निगम सददाम अली, एसएसआई जावेद अली, राजकुमार चौहान, सुधीर बिश्नोई अशोक खन्ना, शहर इमाम मोलाना अयूब नूरी रहे।